समाचार सच, देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में बारिश का क्रम धीमा पड़ने लगा है। हालांकि एक से दो दौर की बारिश कुछ देर के लिए गर्मी से राहत दे रही है लेकिन धूप निकलते ही तापमान बढ़ने लग रहा है। जिससे उमस लोगों को परेशान कर रही है।
बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही मैदानी जिलों में भी कई संपर्क मार्ग बाधित चल रहे हैं। सोमवार को बारिश के कारण मलबा आने से दिल्ली -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र के तेरह मार्ग बंद रहे। दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार से सिल्क्यरा टनल के लिए जा रहा ट्रक आधा खाई में लटका हुआ है जिसकी वजह से जूडो के पास मार्ग बंद है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड का कोटी-ढलानी- नंद की चौकी-आम वाला-धौलास मोटर मार्ग सड़क कटाव के चलते बंद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440