एसटीएच में बुधवार को दोपहर तक 12 संक्रमितों ने तोड़ा दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बुधवार की दोपहर तक एसटीएच में 12 और संक्रमितों ने दम तोड़ा है। जबकि अस्पताल में कई संक्रमितों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में 96 संक्रमितों की मौत ने सरकार, शासन, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन से लेकर हाईकोर्ट तक को चिंता में डालने का काम किया है। जिस पर हाईकोर्ट ने भी संक्रमण की भयावहता का स्वतः संज्ञान लेकर सरकार के इंतजामों को नाकाफी बताया है। साथ ही संक्रमण से निपटने के लिए सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पतालों में भी बेडों की कमी साफ नजर आ रही है। हल्द्वानी का डॉ सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरूण जोशी के अनुसार वर्तमान में अस्पताल में 425 संक्रमितों का ईलाज चल रहा है। जिनमें से 120 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें चिकित्सकीय टीमें ऑक्सीजन के अलावा अन्य जरूरी चिकित्सा सेवा मुहैया करा रही हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की दोपहर तक अस्पताल में 12 संक्रमितों की मौत हुई हैं। जिनका कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार कराया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440