


समाचार सच, हल्द्वानी। ज्वेलरी कारोबारी पर पिछले दिनों हुए फायरिंग और पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस के हाथ जहां एक तरफ अभी भी खाली है वहीं दोनों मामलों में पुलिस के लिए आरोपियों का पकड़ना चुनौती बनता जा रहा है। जिसके चलते एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी मनोज अधिकारी और रमन कपूर के ऊपर ₹20-20 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर हमले के कुछ आरोपियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी रमन कपूर और मनोज अधिकारी पुलिस के पकड़ से अभी भी बाहर हैं। जिनकी तलाश में एसओजी और पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने कहा दोनों फरार आरोपियों के ऊपर ₹20-20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



वही दूसरी तरफ, मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या और लूट का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस पूरे मामले का जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या मामले में पुलिस को सीसीटीवी से अहम सुराग हाथ लगे हैं। अभी पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440