मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे पर 20 मीटर सड़क धंसी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में भारी मलबा आने से रास्ता बंद हो गया है। इसके चलते करीब 20 मीटर तक सड़क भी धंस गई है। रास्ता नहीं खुलने से फिलहाल यहां वाहनों की आवाजाही बंद है। बदरीनाथ हाईवे पर चारधाम यात्रा सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। यहां पहाड़ी को काटकर रास्ता बनाया जाना है। देर रात को हाईवे पर पहाड़ी के कटिंग कार्य के बाद अचानक भारी मलबा रास्ते पर आ गया। मलबे के साथ आए बोल्डरों के कारण करीब 20 मीटर तक सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रास्ता बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार भी लग गई है। कई घंटे से वाहन रास्ते में ही खड़े हैं।

यह भी पढ़ें -   2024 में कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण होंगे, जानें किस ग्रहण में लगेगा सूतक

एनएच की टीम मलबे को साफ करने में जुटी है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाई गई है। लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने और सड़क धंसने के कारण रास्ता साफ करने में परेशानी हो रही है। लामबगड़ में यह स्लाइड जोन बरसों से नासूर बना हुआ है। इस जगह पर कई बार भूस्खलन हो चुका है। यह अब डेंजर जोन में गिना जाने लगा है। सड़क पर मलबा आने से कई बार रास्ता बंद हो जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440