
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ा है, जिसके पास से 102 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से बीती रात क्षेत्र में गश्त में लगी हुई थी। इसी बीच आंवला गेट तिराहे पर एक युवक संदिग्धावस्था में आता दिखायी दिया। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से नशे के 102 इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रिजवान उर्फ बाबू पुत्र राशिद मियां निवासी काबुल का बगीचा इन्द्रानगर बताया है। उसने पुलिस को बताया कि वह उक्त इंजेक्शनों को मुरादाबाद बस स्टेन्ड से बंटी नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया है। जिसे लेकर वह काठगोदाम बेचने जा रहा था। आरोपी इस कार्य में लंबे समय से संलिप्त रहा है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440