समाचार सच, हल्द्वानी। टाइम इक्योमेंट कम्पनी पर वाहन का फर्जी इंश्योरेंस करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में ललित मोहन मेहरा पुत्र दीवान सिंह मेहरा निवासी ग्राम जीबल, गंगोलीहाट ने कहा है कि उसने टाइम इक्योमेंट कम्पनी से टाटा हिटाची की बैक होल लोडर वाहन खरीदा। इस कंपनी ने ही वाहन का आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंशोरेंस कम्पनी का वाहन इंश्योरेंस उसे दिया। इस बीच 14 मार्च को वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर जब वह बीमा क्लेम लेने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड इंश्योरेंस कंपनी पहुंचा तो पता चला कि वाहन का इंश्योरेंस फर्जी है। पीड़ित ने टाइम इक्योमेंट कम्पनी पर अमानत में खयानत का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440