समाचार सच, हल्द्वानी। यहां महानगर में सड़क चौड़ीकरण और बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को ध्यान में रखते हुए, एयरपोर्ट से स्टेडियम और रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक की सड़कों का सौंदर्यकरण और चौड़ीकरण तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत तिकोनिया चौराहे से रेलवे स्टेशन तक के अतिक्रमण को चिन्हित कर 15 दिन के भीतर खुद हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्रवाई
बुधवार को नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अधिकारी अशोक चौधरी और अन्य अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक का मुआयना किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण की नपाई की गई और दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नालियों में गंदगी फैलाने के कारण दुकानदारों के चालान करने की कार्रवाई भी की गई।
चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण का काम प्राथमिकता पर
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए इन सड़कों का चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। वहीं, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि इन सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण का काम 15 जनवरी तक पूरा करने की योजना है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440