आकृति सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय दीपावली मेले की सभी तैयारियां पूर्ण, मेला 20 से शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आकृति सोसायटी द्वारा यहां महानगर के जजफार्म क्षेत्र में 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय दीपावली मेले की सभी तैयारियां पूर्ण हो गयी है। उक्त जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में आकृति सोसायटी की अध्यक्षा कुसुम दिगारी ने दी। उन्होंने बताया कि गुरूवार 20 अक्टूबर को सायं 4 बजे सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष नवीन वर्मा द्वारा मेले का शुभारम्भ किया जायेगा।

कुसुम दिगारी ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि मेले में दीपावली से संबंधित स्टाल लगाए जा रहे है, जिसमें खीले-खिलौने, बच्चों के कपड़े, लेडीज समान, दिवाली पूजा सामान, खानपान, बर्तनों के सहित कई प्रकार के स्टाल लगाये जायेंगे। साथ ही मेले में स्थानीय बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सोसायटी उक्त मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से सफलता पूर्वक कर रहा है। उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोगों को एक ही छत पर दीपावली पर्व से संबंधित वस्तुएं मिल जाये। मेला सायं 4 बजे से प्रतिदिन देर रात्रि तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि मेले के प्रथम दिन स्थानीय बच्चों व कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। दूसरे दिन वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह के साथ हल्द्वानी के विभिन्न संस्थाओं के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे तथा मेले के अन्तिम दिन उत्तराखंड के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अंतिम दिवस पर कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत, नगर निगम मेयर जोगेंद्र रौतेला व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे। आकृति सोसायटी की अध्यक्षा कुसुम दिगारी जी द्वारा उक्त जानकारी देते हुए। उन्होंने समस्त हल्द्वानी वासियों को मेले में सहभाग करने आहवान किया है। मेले के सहयोगी एवं व्यापारी नेता हर्ष वर्द्धन पांडे ने बताया कि मेले में उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों और कुमाऊनी परिधान एवं खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। मेले में उत्तराखंड की कुमाऊनी संस्कृति पर विशेष ध्यान दिया गया है।
वार्ता में गीता बिष्ट, ममता बिष्ट, उर्वशी बोरा सहित सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440