देश में ओमीक्रोन के खौफ के बीच दिल्ली में शनिवार को बीते पांच माह में आए सबसे ज्यादा केस

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना का मामला बढ़ने लगा है। ओमीक्रोन के खौफ के बीच दिल्ली में पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा शनिवार को कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

शनिवार शाम को आए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 0.13 प्रतिशत रही है। वहीं लगातार 10वें दिन किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। दिल्ली में अभी तक 25,100 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में वर्तमान समय में 484 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। जिनमें से 203 होम आइसोलेशन में हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 8 जुलाई को 93 कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। दिल्ली में ओमीक्रॉन के डर के बीच मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। राजधानी में ओमीक्रोन से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या शुक्रवार को 12 से बढ़कर 22 हो गई थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

दिल्ली में अब तक 14,42,090 कोरोना के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 14.16 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। शुक्रवार की बात करें तो दिल्ली में 69 मामले दर्ज किए गए थे। राजधानी में दिसंबर में कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं चार मौतें नवंबर में, अक्टूबर में सात मौतें और सितंबर में पांच की मौत कोरोना से हुई थी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली सरकार ने ओमीक्रोन के खिलाफ अब तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। सरकार ने चार अस्पताल- सर गंगा राम अस्पताल, मैक्स-साकेत, फोर्टिस-वसंत कुंज और बत्रा अस्पताल-तुगलकाबाद को ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों के लिए डेडीकेट कर दिया है।

बता दें कि भारत में शनिवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 7,145 नए मामले सामने आए थे। वहीं 289 मौतें दर्ज की गईं थीं। सक्रिय मरीजों की संख्या 84,565 है, जो 18 महीनों में सबसे कम है। वहीं देश में अबतक ओमीक्रोन के 131 मामले सामने आ चुके हैं। भारत के 11 राज्यों के 24 जिलों में अभी तक ओमीक्रोन का मामला सामने आया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440