एस0डी0जी0 जागरूकता एवं प्रतियोगिता में अर्शी प्रथम व नेहा ने जीता द्वितीय पुरस्कार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/नैनीताल। जनपद नैनीताल के रामनगर राजकीय बालिका इण्टर कालेज में सतत् विकास लक्ष्य से संबंधी जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 की छात्रा अर्शी ने प्रथम तथा कक्षा 10 की छात्रा नेहा ने द्वितीय पुरस्कार जीता। जबकि कक्षा 9 की भावना जोशी तृतीय और तनीशा रावत (कक्षा 9), आफरीन (कक्षा 10) को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

ज्ञात हो कि प्रभारी प्रधानाचार्य विमला साह के सहयोग से नियोजन विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 मुकेश सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि चयनित विद्यालयों में एस0डी0जी0 जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चे उनके परिवारों को एस0डी0जी0 की मूल भावना समाजार्थिक एवं पर्यावरणीय संवहनीय को भी प्रभावीरुप से जन मानस तक पहुंचाया जा सके। प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन हरिशंकर मिश्र द्वारा किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440