


समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की धूम ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधान सभा भवन भराड़ीसैंण में रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण 9 नवंबर को भराड़ीसैंण में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। अपने तीन दिवसीय जनपद चमोली के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 8 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष सड़क मार्ग से विधानसभा भवन भराड़ीसैंण पहुंचेंगी जहां वो राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा भवन में व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगी। स्थापना दिवस पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराडीसैंण में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगें। बड़ी परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। अपने इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष 10 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी करेंगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440