समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एनसीआईटी कंपनी के असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बीते दिवस सुबह उसका शव उसके घर के बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
जानकारी के अनुसार कीर्ति विहार गली नंबर 9 श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 36 वर्षीय ईशान तिवारी काठगोदाम में गणपति बैंक्वेट हॉल के पास किराए के कमरे में रहता था। वह परीक्षा आयोजित कराने वाली एनसीआईटी कंपनी में असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर पद पर कार्यरत था। बीते 10 मई को ईशान की नियुक्ति कंपनी के काठगोदाम स्थित कार्यालय में अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। बीते दिवस सुबह जब उसके दोस्तों ने उसको कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किए, लेकिन जबाव नहीं मिला। तो उन्हें शक हुआ और उसके घर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि ईशान अपने घर के बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा। इसकी सूचना उन्होंने शीघ्र पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भिजवाया।
फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि एनसीआईटी कंपनी इंश्योरेंस, बैंक व अन्य कॉर्पाेरेट क्षेत्र में भर्ती होने वाले लोगों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराती है. जिसमें ईशान काम करता था।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया सूचना पर ईशान के परिजन हल्द्वानी पहुंचे है। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440