एटीएम कार्ड बदलकर कृषक के खाते से उड़ाई हजारों की रकम

खबर शेयर करें

समाचार सच हल्द्वानी। एक कृषक ने अनजान व्यक्ति पर एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस स्टार प्रचारक सचिन पायलट बीजेपी पर जमकर बरसे, कहा-अग्निवीर को चार साल और अपने लिए 15 साल मांग रहे

गौलापार तारा नवाड़, लक्षमपुर गौलापार निवासी कमल सिंह रैकुनी द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा गया है कि उसके पिता पान सिंह रैकुनी के बैंक खाते के डेबिट कार्ड का पिन बनाने मुख्य शाखा गया। जहां एक अनजान व्यक्ति ने यह पिन ठीक से अपडेट न होने की बात कहकर कार्ड बदल दिया। बाद में उन्हें मालूम हुआ कि उनके बैंक खाते से 22500 रूपये की रकम निकाल ली गयी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440