बैंक अधिकारी बन पूछा विवरण, उड़ाई लाखों की रकम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस द्वारा अखबारों के माध्यम व सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करती है कि अपने बैंक का विवरण, खातों की जानकारी किसी भी व्यक्ति को फोन पर न दें लेकिन इतना करने के बाद भी लोग जागरूक होते नजर नहीं आ रहे हैं। नासमझी में ही सही वह कहीं न कहीं अपना नुकसान कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस के पास आया जिसमें महिला ने बताया कि उसके बैंक खाते से लाखों की रकम उड़ा ली गई। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में घमौरियों से परेशान हैं और इनसे तुरंत छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें

पुलिस को सौंपी तहरीर में रामपुर रोड निवासी शिखा देवल पत्नी मुकेश देवल ने कहा है कि उसे बीती शाम उसे दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आई। फोन करने वाले ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताया और बैंक खाते की डिटेल मांगी। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 3.57 लाख उड़ा लिए गए। इसका पता उसे मैसेज आने पर चला। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440