दोस्ती में दगा, युवती की फेक आईडी बनाकर किया अपत्तिजनक वीडियो पोस्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में एक युवती की फेक आईडी बनाकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने दोस्त पर भी आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में युवती ने बताया की अगस्त 2023 में सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती एक युवक से हुई। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की बातचीत भी हुई। अक्तूबर 2023 को आरोपी युवक द्वारा फोन कर उसे रुद्रपुर मिलने को बुलाया गया, जिसके बाद वह उसे जबरन एक होटल में ले गया और डरा धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

माह फरवरी 2024 को उसके द्वारा एक बार फिर उसे मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा तो इस बार उसने मना कर दिया। मना करने पर आरोपी युवक द्वारा उसे और परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही आरोपी द्वारा उसके नाम से फर्जी आईडी बना कर उसकी अपत्तिजनक वीडियो उसके रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440