चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मल्लिकार्जुन स्कूल का किया लोकार्पण, चंपावत को आदर्श जनपद बनाने का संकल्प

खबर शेयर करें

समाचार सच, चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्कूल प्रबंधन ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम ने आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।

नई शिक्षा नीति को बताया उत्तराखंड का गौरवः
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनकर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर शिक्षा, युवाओं के रोजगार, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें -   भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनसंपर्क तेज किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

चंपावत को बनाएंगे आदर्श जनपदः
मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जिला बनाने की दिशा में तेजी से काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में करोड़ों की विकास योजनाएं लागू की जा रही हैं, जिससे यह क्षेत्र राज्य का मॉडल जिला बन सके।

प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता का आश्वासनः
सीएम धामी ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता और सशक्त भू कानून के निर्माण को लेकर भी जनता को आश्वस्त किया।

यह भी पढ़ें -   पौड़ी बस हादसाः मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख, घायलों को 1-1 लाख की सहायता का ऐलान

रोजगार के क्षेत्र में उपलब्धिः
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में 19,000 पदों पर नियुक्तियां कर युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी जा रही है।

इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, प्रशासक जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440