सूखी ठंड के बीच उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना, सीएम धामी ने दिए खास निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों सूखी ठंड का असर बढ़ रहा है। बारिश और बर्फबारी की कमी के कारण प्रदेश के अस्पतालों में सर्दी, जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने राहत भरी खबर देते हुए 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

सीएम ने दिए रैन बसेरों और कंबल वितरण के निर्देश
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने रैन बसेरों में बेघरों को शिफ्ट करने, जरूरतमंदों को रजाई-कंबल बांटने और प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 8 और 9 दिसंबर को प्रदेशभर में हल्की बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। इससे अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं।

सूखी ठंड का असर
प्रदेश में नवंबर माह में बारिश लगभग न के बराबर हुई, जबकि दिसंबर का पहला सप्ताह भी बिना बारिश के बीत गया। इस सूखी ठंड के कारण खासतौर पर देहरादून और अन्य मैदानी क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है।

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
दून अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि सूखी ठंड की वजह से सांस संबंधी समस्याएं, सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं। शाम होते-होते ठंड बढ़ने और दिन में तेज धूप के कारण मौसम में हो रहे बदलाव ने बीमारियों को बढ़ावा दिया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें -   भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जनसंपर्क तेज किया, कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रशासन ने की तैयारियां तेज
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित बर्फबारी और निचले इलाकों में ठंड बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सीएम धामी ने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

राहत की उम्मीद
लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों के लिए यह मौसम पूर्वानुमान राहत भरा हो सकता है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई, तो ठंड और प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव से लोगों को राहत मिलने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440