चारधाम यात्रा-2023: पुलिस महानिरीक्षक ने दिये निर्देश, पुलिस-प्रशासन की तैयारियाँ पूर्ण,

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। श्री बद्रीनाथ धाम में यात्रा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा ब्रीफ किया गया। इस दौरान उन्होंने सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के साथ श्रद्धालुओं से सौम्य एवं मृदु व्यवहार के निर्देश दिए। विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारम्भ 22 अप्रैल से हो चुका है। चारधामों में से हिंदू देवता श्री विष्णु भगवान को समर्पित और मां अल्कनन्दा नदी के किनारे सीमान्त जनपद चमोली में स्थित श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट कल 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाने है। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चमोली पुलिस द्वारा अपनी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली है। पुलिस प्रशासन ने तैयारियों को अन्तिम रूप देते हुए आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल व पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए ड्यूटी सम्बन्धी उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा सम्बोधन में चारधाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक यात्री की सुरक्षा व श्रद्धालुओं को सुगम व निर्बाध यात्रा देना उत्तराखण्ड़ पुलिस की प्राथमिकता है। इसलिए प्रत्येक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान शान्त होकर व भीड़-भाड़ बढ़ने पर संयत होकर ड्यूटी करें, तीर्थ यात्रियों से अच्छा एवं उच्च कोटि का व्यवहार कर उनका सही से मार्ग दर्शन करें, श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार दुर्व्यहार न करें, अपनी ड्यूटी को सेवा व श्रद्धाभाव से करें तथा श्रद्धालुओं की हर सम्भव मदद करें। यात्रा ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी को नशे के सेवन व गलत आचरण से बचने की हिदायत दी गयी तता शिकायत प्राप्त होने पर ऐसे कर्मियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, सभी पुलिस कर्मीयों को निर्धारित व साफ-सुथरी वर्दी धारण करने व उच्च कोटि का टर्नआउट बनाए रखें, चारधाम यात्रा ड्यूटी हेतु बहारी जनपद से आये पुलिस बल विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु बताया गया क्योकिं श्री बद्रीनाथ धाम में मौसम काफी ठंडा है स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या होने पर उसे प्रभारी के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाए जाय प्रत्येक पुलिस कर्मी की समस्याओं का शत्-प्रतिशत निस्तारण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा विषम परिस्थितियां में आपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने हेतु बताया गया। तथा श्रद्धालुओं के साथ मित्रतारपूर्ण व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सुगम व बेहतर यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुये सभी को ड्यूटी सतर्कता करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन/यातायात सुश्री नताशा सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री बद्रीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ट व चारधाम यात्रा ड्यूटी हेतु नियुक्त समस्त पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440