सस्ते गल्ले की दुकान से कर रहे थे सट्टे का संचालन, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने सस्ते गल्ले की दुकान से सट्टे का संचालन कर रहे तीन सटोरियों का गिरफ्तार किया है। वहीं वनभूलपुरा पुलिस ने भी हजारों रूपए की नगदी के साथ एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाने के एसआई प्रकाश चंद्र पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गौलापुल से बैराज जाने वाले रास्ते पर स्थित सस्ते गल्ले की दुकान में कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर तीन सटोरियों को धर दबोचा जबकि एक सटोरिया मौका देखाकर भाग निकला। पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों ने अपने नाम दिलशाद पुत्र इकबाल बेग निवासी वार्ड नंबर 1 बद्रीपुरा गौलाबैराज काठगोदाम, ललित कुमार पुत्र श्रीराम निवासी सुल्तान नगरी गौलापार, गोविन्द सिंह मनराल पुत्र दीवान सिंह निवासी गौला बैराज काठगोदाम बताया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि संजू नामक सटोरियो को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उसके घर में घुसी तो परिजनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और महिलाएं भी अभद्रता पर उतर आई जिस कारण से पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। वहीं फरार सटोरिए राजू पुत्र प्रेम सिंह निवासी वार्ड न. 1 बद्रीपुरा काठगोदाम की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों सटोरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि संजू नामक सटोरिए की गिरफ्तार का विरोध करने पर अर्जुन सिंह पुत्र प्रेम सिंह, सोनू पुत्र पप्पू, विजय पुत्र प्रेम सिंह, आशीष पुत्र स्व. धनबहादुर निवासीगण बद्रीपुरा व संजू के घर की अन्य महिलाओं के खिलाफ पुलिस कार्यवाही में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रकाश चंद्र, कां. सुरेश आर्या, कैलाश, करुण मिश्रा, अरविंद कार्की आदि थे।

यह भी पढ़ें -   अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में इंस्पिरेशन और बालक में सेंट थेरेसा ने जीता खिताब
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440