यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेता त्रिवेंद्र पंवार को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्रिवेंद्र पंवार के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार के निधन से पूरे राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा, ष्यह एक बेहद दुरूखद घटना है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।ष् मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, विकास के वादों से जनता को जोड़ा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हो सके। इसके अलावा, मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि शहर में ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर हो सके।

गौरतलब है कि बीते दिन ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास हुए सड़क हादसे में त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया गया कि एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मारकर भारी क्षति पहुंचाई। इस घटना ने क्षेत्रवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागियों पर भाजपा का एक्शन, 139 नेता पार्टी से निष्कासित

घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना के मद्देनजर सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की योजना बनाई है। यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार अपने सामाजिक कार्यों और राजनीतिक योगदान के लिए जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से राज्य ने एक अनुभवी और समर्पित नेता खो दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने उनके परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440