मुख्यमंत्री धामी की सख्त चेतावनी- कामचोर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, अनियमितताओं पर कसेगा शिकंजा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में एक उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य में प्रशासनिक सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की कार्यक्षमता की समीक्षा करने और लापरवाह कर्मियों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने सरकारी और व्यक्तिगत भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। साथ ही, राज्य में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड सरकार के तीन वर्षः मुख्यमंत्री धामी ने गिनाई उपलब्धियां, जनता को बताया विकास का आधार

त्योहारी सीजन को देखते हुए सीएम धामी ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों और बिजली चोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाने की जरूरत बताई। उन्होंने साफ कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी ताकि आम लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती इलाकों में पुलिस चेकिंग बढ़ाने और नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने और यातायात जाम को रोकने के लिए विशेष उपाय अपनाने को कहा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः 9वीं कक्षा का छात्र यथार्थ दिल्ली से बरामद, इस लिए जलाई थी स्कूटी और किताबें

सीएम धामी ने युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को और तेज करने की बात कही। उन्होंने खासतौर पर इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, बार्बर और प्लंबर जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस बैठक में सचिव गृह शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440