बीपीएल प्रयास शिक्षा समिति में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बीपीएल शिक्षा प्रयास समिति के बच्चों ने बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके बच्चों नेे सुलेख प्रतियोगिता भाग लिया। तद्पश्चात सभी प्रतिभागियों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन यापन करने का आह्वान किया गया।

समिति की संस्थापक एवं अध्यक्ष पार्वती किरौला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। वे बच्चों को अच्छे रास्तों पर चलने का मार्ग दर्शन करते थे। उन्होंने अपने जन्म दिन बच्चों को ही समर्पित किया था।

यह भी पढ़ें -   २८ मार्च २०२४ बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा कि आज देश बदल रहा है। इसमें युवा मुख्य योगदान दे रहे हैं। छोटे बच्चों में जैसे संस्कार भरेंगे, वैसे ही उनका जीवन होगा। समिति की महामंत्री दीप्ति खर्कवाल बताया कि सभी की मेहनत लगन समिति के बच्चों को अनुशासनात्मक सोच के साथ जीवन यापन करने की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने बताया कि स्कूल में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इससे विद्यार्थियों का बेहतर मार्गदर्शन होता है।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

कार्यक्रम में बच्चों ने पंजाबी, हिंदी हरियाणवी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री किरौला, श्रीमती मीनाक्षी शाह, श्रीमती विमला देवी, प्रीति बिष्ट, करन और रोहित जोशी सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440