क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वालो को किया सीएम धामी ने सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्य समारोह आयोजित होने के साथ ही सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी ध्वजारोहण किया गया। देहरादून (Dehradun) के परेड मैदान में आयोजित किए गए मुख्य समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सराहनीय सेवाओं के लिए किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके साथ ही सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले चालक, परिचालक व अन्य दो लोगों को किया सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

यह सम्मान दोनों के परिजनों द्वारा ग्रहण किया गया। मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) की घोषणा पर चालक एवं परिचाक दोनों को 1-1 लाख रूपये की सम्मान राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हादसे के दौरान सहायता करने वाले दो अन्य युवकों नीशू व रजत को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

वहीं इससे पहले मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज गणतंत्र दिवस पर सचिवालय में ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों और सचिवालय के सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सचिवालय शासन-प्रशासन की शीर्ष संस्था है। प्रदेश और प्रदेशवासियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हम सभी को अपना-अपना योगदान देना है।

CM Dhami honored those who helped cricketer Rishabh Pant

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440