सीओ सिटी ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सोमवार को उत्तराखंड पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मचारियों के विदाई समारोह के उपलक्ष्य में श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल महोदया की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में जनपद नैनीताल में नियुक्त उत्तराखंड पुलिस विभाग से अधिवर्षता अवधि पूर्ण कर चुके पुलिस अधिकारी व कर्मियों के लिए विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त हुए अधिकारी/कर्मियों का विवरण निम्नवत है-
उपनिरीक्षक वि०श्रे० नागरिक पुलिस चंद्रशेखर (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति), एच.सी.पी. नागरिक पुलिस श्री उमेश चंद्र जोशी (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति), महिला एच.सी.पी. नागरिक पुलिस श्रीमती पुष्पा यादव (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति), आरक्षी नागरिक पुलिस राम गिरी गोस्वामी (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)आरक्षी नागरिक पुलिस मुन्ना नेगी (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)।
विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं भावुक पलों को सांझा किया गया। पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे जवानों के अनुभवों को सुनकर सीओ सिटी नैनीताल द्वारा उनके पुलिस विभाग को दी गई सराहनीय सेवाओ की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा भविष्य किसी भी कर्मी के पुलिस विभाग से संबंधित किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर हर कदम पर उनके साथ खड़े रहना हेतु आश्वासित किया गया। सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिस कर्मचारी गणों को उपहार स्वरूप शॉल प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह के दौरान भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, रमेश नेगी सूबेदार मेजर पुलिस लाइन नैनीताल सहित सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मचारी गणों एवं उनके पारिवारिक सदस्यो के अतिरिक्त अन्य पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440