कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक ने कहा- कार्बेट फाल पर सुरक्षा कर्मी ना होने से गई छात्रों की जान

खबर शेयर करें

मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंडलायुक्त से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील भट्ट)। कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने तथा मृतक छात्रों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मंडलायुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर अवश्य कार्रवाई की मांग की।

दीपक बल्यूटिया ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने प्रवेश द्वार में प्रवेश शुल्क लेने के लिए चार- चार गार्ड तैनात किए मगर दुर्घटना प्रवृत क्षेत्र में मात्र नोटिस बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लिया है। बल्यूटिया ने कहा यदि वहाँ पर गार्ड तैनात होता तो छात्रों की जान नहीं जाती। विभाग ने इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए और दुर्घटना प्रवृत क्षेत्र में तुरंत गार्ड की तैनाती करनी चाहिए जिससे भविष्य इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने कहा कालाढूंगी कॉर्बेट फॉल में नहाते वक्त 2 छात्रों की मौत अत्यंत दुखद घटना है और उत्तराखण्ड पर्यटन के नाम पर कलंक है।

यह भी पढ़ें -   २० अप्रैल २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

शिष्टमंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉर्बेट फॉल में प्रवेश के लिए वन विभाग की ओर से प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क लिया जाता है। जबकि प्रति वाहन 100 रुपये शुल्क लिया जाता है। इसके लिए बकायदा काउंटर बनाए गए हैं। हैरानी की बात यह कि विभाग की ओर से कॉर्बेट फॉल के आसपास बेरिकेडिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जबकि वहां गस्ती दल के साथ ही लाइफ गार्ड भी तैनात होना चाहिए। वन विभाग कॉर्बेट फॉल में प्रवेश के नाम पर शुल्क लेकर अपनी कमाई कर रहा है लेकिन वहां आ रहे लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दे रहा है। सुरक्षा के नाम पर महज सूचना पट्ट लगाकर खानापूर्ति की जा रही है। सरकार और वन विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को अपनी जान गवाँ कर भुगतना पड़ रहा है। इससे पूर्व में भी कॉर्बेट फॉल में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक रावत ने घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वन विभाग को सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध व सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था व लाइव गार्ड तैनात करने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, मजदूरों की कई झोपड़ियां और घरेलू सामान जलकर स्वाहा

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवन तिवारी, महेशानंद, जगदीश भारती, वसीम अली, कमल जोशी, गणेश भंडारी, भुवन तिवारी, डा. तिलकराज आजाद, हिमांशु पांडे, कपिल जोशी, विनोद तिवारी, संजय जैन, मोहन सनवाल, वीरेंद्र जग्गी, सैयद रेहान, हरीश रावत, अंकित कनवाल, मोहम्मद शाहनवाज, मुकेश कुलौरा, फरमान अली, मनोज बल्यूटिया, राकेश फुलारा, राहुल आर्य, शुभम आर्य, हिमांशु जोशी, ऋषि कुमार, जेएस रावत, देवेंद्र कुमार, कमल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440