वास्तुशास्त्र: तवे से जुड़े ये वास्तु टिप्स घर में लाएंगे बरकत

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में रसोईघर को देवी लक्ष्मी का वास माना गया हैं इसलिए यहां की स्वच्छता और वास्तु का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता हैं वही खासकर कढ़ाई और तवा। वैसे तो माना जाएं कि रसोई की हर चीज का अपना अलग महत्व होता हैं। मगर तवा और कढ़ाई राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में इसे सही स्थान और सही ढ़ग से रखना बहुत ही जरूरी माना जाता हैं वही आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं, जो घर की महिलाओं को पता होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी बातें हैं।

यह भी पढ़ें -   जानिए उत्तराखण्ड की पांचों सीट पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत हाल…

महिलाएं जरूर ध्यान रखें इन बातों का –

  • किचन की साफ सफाई का मुख्य रूप से ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता हैं यह भी ध्यान रखें कि रात को सोने से पहले झूठे बर्तन को जरूर साफ करें। इससे घर में बरकत बनी रहती हैं और खासकर तवा और कढ़ाई को तो बिना धोएं ना रखें।
  • कभी कभी घर के सदस्यों में छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़े हो जाते हैं, जिससे घर का माहौल बिगड़ जाता हैं, ऐसे में आप तवे का इस्तेमाल करने से पहले उस पर पानी की छिड़काव करें इससे घर के सदस्यों में गुस्सा कम होता हैं। वही तवे को गर्म करने के बाद नमक डालें।
  • नमक को देवी लक्ष्मी को रूप माना जाता हैं जब आप इसे तवे पर डालते हैं, तो यह उसे डिसइनफेक्ट करने का भी काम करता है, जिससे कीटाणु मर जाते हैं, इससे परिवार की सेहत खराब नहीं होती हैं।
  • घर की पहली रोटी गाय को देनी चाहिए। इसे अलावा कुत्ता, कौआ, चीटी या मछली को भी पहली रोटी खिला सकते हैं। इससे घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती हैं।
यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में 11 बजे तक कुल 24.83 फीसदी मतदान हुआ है, हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर हैं अव्वल

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440