कोरोना से पीड़ित पर्यटक की मौत, पिथौरागढ़ में अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़/नैनीताल। कोलकाता की महिला पर्यटक की कोरोना संक्रमण के चलते पिथौरागढ़ में मौत हो गई है। इससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। महिला का कोविड के नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। उसके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। बताया जाता है कि कोलकाता, पश्चिम बंगाल निवासी 29 वर्षीय महिला पर्यटक बीते दिनों मुनस्यारी घूमने आई थी। वह अपने पति व बच्चे के साथ यहां पर्यटक आवास गृह में ठहरी हुई थी। बीते दिवस महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी तो उपचार के लिएसीएचसी मुनस्यारी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला का कोरोना टेस्ट किया। कोरोना जांच में महिला पॉजिटिव पाई गई। महिला को सांस की दिक्कत होने के चलते एहतियातन आपातकालीन सेवा 108 द्वारा पिथौरागढ़ के लिए रेफर किया गया। लेकिन महिला ने क्वीटी, नाचनी के पास दम तोड़ दिया। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइन के तहत महिला का अंतिम संस्कार किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि महिला का पति व उसकी 3 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। मुनस्यारी के एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने टीआरसी को एक सप्ताह तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। टीआरसी व सीएचसी के कर्मचारियों को एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला के संपर्क में कौन-कौन लोग आए हुए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440