समाचार सच, हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने यातायात नगर की पार्किंग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उनका कहना था कि यातायात नगर में अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए वाहन मिस्त्रियों के संबंध में उचित निर्णय लिया जाय साथ ही नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर मिस्त्रियों के अधिकांश काउंटर तोड़ दिये गये हैं। जबकि पूर्व में ही प्रशासन की ओर से इन्हें 50 रूपये की पर्ची काट इन्हें यातायात नगर में बसाया था। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि भविष्य में यातायात नगर की पार्किंग ठेकों पर देने तथा वहां खड़ी होने वाली गाड़ी का किराया 100 रूपये प्रतिदिन वसूलने की तैयारी की जा रही है। जो सरासर गलत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में उचित निर्णय लेने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, हरदीप सिह बिल्लू, मो. साबिर, चांद उर्फ जमील खां, महेंद्र सिंह बिष्ट, नफीस अहमद खां, फैजान, मो. अहमद, सरताज खां आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440