


समाचार सच, हल्द्वानी। नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्थता को सुधारने व जाम की समस्याओं से क्षेत्र की जनता को निजात दिलाने के लिए स्वयं डीआईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने शहर का भ्रमण कर कई स्थानों को चिन्हत कर वहां लगने वाले जाम के मुख्य कारणों को जाना तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या का हल करने की बात कही।
डीआईजी निलेश आनंद भरणे द्वारा शहर के केमू तिराहा, सिटी चौराहा, सिंधी चौराहा, टीपी नगर से देवलचौड़, ओके होटल तिराहा, प्रेम टॉकिज तिराहा, मंगल पड़ाव, सुशीला तिवारी अस्पताल गेट नं. 2 के सामने लालडांठ तिराहा, मुखानी चौराहा, सेंटर हॉस्पिटल तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा समेत 15 स्थानों को चिन्हित कर वहां लगने वाले जाम के मुख्य कारणों को जाना साथ ही स्थानीय लोगांें से भी बातचीत की। इसके बाद डीआईजी भरणे ने अल्मोड़ा अर्बन स्टेट डेवलमेंट आर्थरिटी के अधिकारियों से भी जनता के सुझाव पर चर्चा की। शहर के प्रत्येक चौराहे पर पहुंचकर डीआईजी भरणे ने जाम की वजह और उसके लिए जरूरी कट खुलना, कट बंद होना, अंडर बाईपास, फ्लाई ओवर, स्काई वॉक, फट ओवरब्रिज, सड़क का चौड़ीकरण, बोटल नेक का समाधान, रोड इंजानियरिंग अन्य उपायों को बिंदुवार डायरी में अंकित कराया साथ ही सर्वे टीम को सात दिन में विस्तृत रिपोर्ट को निस्तारण में खर्च में होने वाली राशि काा ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी निलेश भरणे के साथ एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र व यूएसडीए के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440