खुलासा : उधार में दिये ढाई लाख की रकम मांगने में गयी नितिन भंडारी की जान, दोस्त ने गला घोंट, अनाज की टंकी में छुपाया था शव, तीन लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/रूड़की। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के रुड़की स्थित भगवानपुर में बीते दिनों एक युवक द्वारा अपने साथी नितिन भंडारी की हत्या कर अनाज की टंकी में शव छुपाये जाने के मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नितिन भंडारी की जान उधार में दिये ढाई लाख की रकम मांगे जाने पर गयी है, उसके साथी ने उसकी गला घोंट पहले हत्या की और बाद में शव को घर पर अनाज की टंकी में छुपाया दिया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घरेलू सामान, बुलेट और 1.10 लाख रुपये और जरूरी कागजात बरामद किए हैं। आरोपियों को कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। Disclosure of Haridwar-Nitin murder case

आपको बता दे कि बीते दिनों हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाने के पास चांद कॉलोनी में सिकंदर के तीन मंजिला मकान में किरायेदार के घर के अंदर अनाज की टंकी में नितिन भंडारी का शव मिला था। सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को भगवानपुर में हुए फैक्ट्रीकर्मी हत्याकांड का खुलासा एक पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया कि नितिन भंडारी (35) निवासी चौडिक थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी गढ़वाल का बीते दिनों चांद कॉलोनी के एक कमरे में अनाज की टंकी से शव बरामद किया था। सिर पर चोट के निशान थे और हत्या के बाद शव को टंकी में छिपाया था। मकान मालिक सिंकदर ने वारदात की सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी। पुलिस ने मकान में रहने वाले किरायेदारों को ढूंढ निकाला। विगत 2 दिसम्बर को नितिन द्वारा अपनी उधार में दी रकम मांगने पर नौशाद से कमरे में विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

पुलिस ने बताया कि नौशाद और नितिन दोस्त थे। नौशाद ने प्लॉट खरीदने के लिए नितिन से ढाई लाख की रकम उधार ली थी। इसी रकम को वापस मांगने को लेकर नितिन नौशाद के घर गया था। उस दौरान नौशाद और उसके भाई आजाद से पैसे मांगने को लेकर नितिन की हाथापाई हो गई। हाथापाई में नौशाद ने नितिन के गले में गमछा डालकर गला घोंटने का प्रयास किया। साथ ही जमीन पर पटकर नितिन को मार डाला। इस दौरान नौशाद की मां और छोटा नाबालिग भाई दूसरे कमरे में थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद सभी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बाजार से अनाज की टंकी खरीदी और उसमें शव को छिपा दिया था। नितिन की हत्या के बाद मां गुलशन बेगम, आजाद, नौशाद और नाबालिग छोटा वही रहे। इस बीच मकान मालिक सिंकदर को आते देख नौशाद बाहर आ गया और कमरे का ताला लगा दिया। बताया कि कमरे में कुछ सामान अभी बचा हुआ है। वह कमरा शिफ्ट कर रहे हैं। अनाज की टंकी छोड़कर बाकी सब सामान परिवार लोडर से बुलंदशहर लेकर रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

मामले में पुलिस ने गुलशन बेगम पत्नी जफर, आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासी धमेडा अड्डा वार्ड न. 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर और नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गैस सिलेंडर, फ्रीज, बुलेट, 1.10 लाख रुपये, फोन, पैन कार्ड, मृतक का पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किये हैं।

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में इंस्पेक्टर भगवानपुर अमरजीत सिंह, थाना प्रभारी झबरेड़ा संजीव थपलियाल, उपनिरीक्षक लोकपाल परमार, जयवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, शैलेन्द्र ममगांई, प्रवीण बिष्ट, दीपक चौधरी, महिला उपनिरीक्षक अंजना चौहान, मनसा ध्यानी, हेड कांस्टेबल गीतम सिंह, नूरआलम, हिमाशु चौधरी, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, उबैद उल्ला, संजय सिंह, हरदयाल, सीमा, अक्षय कुमार, अनिल चौहान, सीआईयू प्रभारी (हरिद्वार) नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी (रुड़की) जहांगीर अली, एसआई रणजीत तोमर, एएसआई अहसान, सुरेश रमोला, अशोक कुमार, कपिल देव, रविन्द्र खत्री, महिपाल तोमर, नितिन कुमार और वसीम शामिल रहे। इधर एसएसपी अजय सिंह की ओर से फैक्ट्रीकर्मी नितिन भंडारी हत्याकांड़ के खुलासे में टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440