

समाचार सच, हल्द्वानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दमुवाढूंगा स्थित आश्रय सेवा समिति परिसर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के कर्मचारियों ने वृद्धा आश्रम परिवार को विधिक एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी।
शिविर में प्राधिकरण की पीएलवी सुशील गिरी एवं नूरजहां खान ने समिति के पदाधिकारियों व बुजुर्गों को विधिक जानकारियां दी। स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण के सतीश तथा श्रीमती कविता उपाध्याय ने बुजुर्गों को विभिन्न बीमारियों के बारे जानकारियां दी और उनसे बचाव के बारे में भी बताया। उन्होंने आश्रय के बुजुर्गों को प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण के लिये मनोचिकित्सक व काउंसलर की व्यवस्था करने की भी बात कही।
शिविर में मुख्य रूप से आश्रय सेवा समिति के संस्थापक प्रकाश चन्द्र डिमरी, वायुसेना के पूर्व मास्टर वांरट ऑफिसर त्रिभुवन सिंह बिष्ट, श्रीमती लीला बिष्ट, सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440