चैक पर गलत हस्ताक्षर कर उठाया लाखों का इलैक्ट्रानिक सामान, पीड़ित ने दी पुलिस को तहरीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक माल खरीदने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मुखानी थाना पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

सौंपी तहरीर में विनय रौतेला पुत्र कैलाश सिंह रौतेला निवासी बद्रीपुर ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व अंकुश गुप्ता व उसके दो साथियों से धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज के शिवालिक टावर निकट संतोषी माता मंदिर लाल डांट रोड स्थित उसके कार्यालय में हुई। जहा अंकुश गुप्ता ने विनय से कहा की मैं लक्ष्मी इंटरप्राइजेज का मालिक हूं और आर्टिफिशियल ज्वेलरी सहित होम डेकोरेशन का कार्य करते हैं। और हमें इस काम को बढ़ाने के लिए लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चाहिए। जिससे हम लोगों को अच्छी सुविधा दे सके। विनय ने अंकुश गुप्ता को उसके बताए हुए लैपटॉप इलेक्ट्रॉनिक आइटम उपलब्ध करा दिए इसके एवरेज में अंकुश गुप्ता ने विनय को अपने बैंक का एक चेक 2 लाख बीस हजार का चेक दे दिया जब विनय ने अंकुश गुप्ता के द्वारा दिया गया चेक भुगतान के लिए अपने बैंक अकाउंट में लगाया तो बैंक कर्मियों ने चेक पर हस्ताक्षर गलत बता दिए जिसकी शिकायत विनय ने अंकुश गुप्ता से की लेकिन अंकुश गुप्ता उसे टालता रहा तब उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का आभास हुआ। तो वह पुलिस की शरण में जा पहुंचा पुलिस ने धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440