हल्द्वानीः लिटिल फ्लावर स्कूल का वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष उत्साह और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लिटिल फ्लावर स्कूल का वार्षिकोत्सव इंद्रधनुष सात रंगों की दुनिया 21 दिसंबर को एक भव्य बैंक्वेट हॉल में हर्षाेल्लास और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसे मुख्य अतिथि श्री सुमित हृदयेश, विशिष्ट अतिथि डॉ. बी.एस. बिष्ट और प्रधानाचार्या शांति जीना ने किया। कार्यक्रम में हुरै नृत्य, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित नृत्य, राजस्थानी और बंगाली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, कव्वाली, मोबाइल एक्ट, नशा मुक्ति एक्ट की बच्चों द्वारा खूब सूरत प्रस्तुतियां दी। साथ ही विशेष प्रदर्शन में कराटे प्रदर्शन ने बच्चों की ताकत और कौशल का परिचय कराया। जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। शिक्षिकाओं द्वारा नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ हैप्पी एंडिंग नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शांति जीना ने सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के प्रगति पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें -   १७ फरवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम का मंच संचालन हर्षिता पलड़िया, तरुण कबडवाल और श्रीमती राधा भट्ट ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम में शिवालिक स्कूल के रमेश शर्मा, सिंथिया स्कूल के प्रवीन रौतेला, पी.टी.ए. के सदस्य, अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मैनेजर और डायरेक्टर के साथ-साथ गणमान्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440