हल्द्वानीः कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव की रणनीति तेज की, मेयर और पार्षद पद को की दावेदारों ने दावेदारी पेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव को लेकर हल्द्वानी कांग्रेस ने अपनी तैयारी और रणनीति को धार देनी शुरू कर दी है। इस सिलसिले में मंगलवार को हल्द्वानी स्थित कांग्रेस भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेयर और पार्षद पद के दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। नैनीताल के चुनाव प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की और सभी दावेदारों से मुलाकात की।

टिकट को लेकर बढ़ी हलचल
मेयर सीट के सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद कांग्रेस में टिकट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बैठक में कई प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की, जिनमें राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ नेता ललित जोशी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह बगड़वाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, योगेश जोशी, मीमांसा आर्य, लाल सिंह पवार और सौरभ भट्ट जैसे नाम शामिल हैं। सभी दावेदारों ने अपने-अपने कामों का उल्लेख करते हुए पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और ईमानदारी का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में मिला अब तक का सबसे बड़ा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

चुनाव प्रभारी ने की एकजुटता की अपील
बैठक के दौरान गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास मजबूत और योग्य प्रत्याशी हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन के फैसले का सम्मान करने की अपील की और कहा कि पार्टी हाई कमान द्वारा घोषित प्रत्याशी के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। कुंजवाल ने कहा, ष्हम सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है और हल्द्वानी में कांग्रेस का परचम लहराना है।ष्

मेयर प्रत्याशियों का प्रदर्शन
बैठक के बाद मेयर पद के दावेदारों ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी उपलब्धियों और जनता के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया। सभी ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और जनता की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

यह भी पढ़ें -   १७ फरवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कांग्रेस में उत्साह का माहौल
बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दावेदारों में चुनाव को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है। हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिए किसे उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। फिलहाल पार्टी में एकजुटता और उत्साह का माहौल है।

नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस की इस सक्रियता ने हल्द्वानी में सियासी हलचल को तेज कर दिया है। सभी दावेदारों ने अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया है, और अब सबकी नजरें हाई कमान के फैसले पर टिकी हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440