हल्द्वानीः बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू संगठनों का प्रदर्शन 10 दिसंबर को

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर हिंदू संगठनों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। इसके विरोध में 10 दिसंबर को हल्द्वानी में बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। हिंदूवादी संगठन और मानव अधिकार आयोग से जुड़े लोगों ने बैठक कर यह घोषणा की। उनका कहना है कि इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे और केंद्र सरकार से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कदम उठाने की मांग करेंगे।

अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील
बैठक में वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों और पूजा स्थलों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं चिंताजनक हैं। बैठक में अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदर्शन में शामिल हों। यह विशाल प्रदर्शन बी इंटर कॉलेज प्रांगण से शुरू होकर नैनीताल रोड होते हुए डीएम कैंप कार्यालय तक पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें -   ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, यातायात प्रभावित

अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के उत्पीड़न पर चिंता जताई है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक संस्थानों से बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है। मानव अधिकार संगठन के अनुसार, बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। हालिया आंकड़ों के अनुसार, 59ः हिंसा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाती है, जिसमें 69 मंदिरों और पूजा स्थलों पर हमले किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शनः मेयर प्रत्याशी ललित जोशी की रैली ने शहर को किया कांग्रेसमय

प्रमुख मांगें
-भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए।
-संयुक्त राष्ट्र संघ स्वतंत्र जांच आयोग का गठन करे।
-अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
-उत्पीड़ित हिंदुओं के पुनर्वास और मुआवजे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
-महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएं।
हिंदू संगठनों और मानव अधिकार संगठनों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और हिंदुओं के अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440