हल्द्वानीः मोटाहल्दू गौला नदी गेट पर भीषण आग, मजदूरों की झोपड़ियां जलकर राख

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लालकुआं स्थित मोटाहल्दू गौला नदी गेट पर सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे मजदूरों की झोपड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पास में खड़े वाहनों तक नहीं पहुंची, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ज्यादातर मजदूर खनन व्यवसायियों के जुलूस में शामिल होने के लिए लालकुआं गए हुए थे। इसी दौरान झोपड़ियों में अचानक आग भड़क उठी, जिससे मजदूरों का राशन, कपड़े, बिस्तर और नगदी समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया। करीब 16 झोपड़ियां पूरी तरह नष्ट हो गईं, जिससे मजदूरों के सामने भूख और आश्रय का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें -   बेहद गुणकारी है यह पत्ता आपकी स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है

जब मजदूर वापस लौटे तो अपनी झोपड़ियों की जगह राख का ढेर देखकर भावुक हो उठे। उनका कहना है कि उनकी थोड़ी-बहुत जमा पूंजी भी इस आग में स्वाहा हो गई। अब उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खाने और रहने की है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। अधिकारियों ने प्रभावित मजदूरों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440