हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, महापौर गजराज खुद उतरे मैदान में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बार, बनभूलपुरा क्षेत्र में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। महापौर गजराज बिष्ट खुद मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने के अभियान की निगरानी की।

Ad Ad

नगर निगम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह की अगुवाई में अभियान को अंजाम दिया गया, जिसमें महापौर गजराज बिष्ट ने पहली बार सक्रिय भूमिका निभाई। बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने लाउडस्पीकर के जरिए स्थानीय लोगों को चेतावनी देते हुए खुद अतिक्रमण हटाने की अपील की, ताकि लोगों और उनके बच्चों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाली पेट चना और गुड़ खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे

नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए पहले से ही प्रचार-प्रसार किया था, लेकिन जब लोगों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन ने बलपूर्वक कार्रवाई की। बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 में महापौर गजराज बिष्ट ने खुद जेसीबी चलाकर फुटपाथ और सड़कों पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ने का निर्देश दिया।

महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि शहर में अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो रही हैं और यातायात बाधित हो रहा है। नगर निगम किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं करेगा। जो लोग अभी भी सड़कों पर अवैध निर्माण कर रहे हैं, वे जल्द से जल्द खुद इसे हटा लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   कलयुगी बेटा बना हैवान: नशे में मां, चाची और भाई पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत

कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि बनभूलपुरा में अतिक्रमण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए यह अभियान चलाया गया।
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए जाएंगे। पूरे हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440