
Haldwani: Police arrested a young man doing smack business for a long time with 2.3 grams of smack
समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र की पुलिस ने लम्बे समय से स्मैक के काराबोर में लिप्त युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के अन्तर्गत मुखानी थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को गिरफ्तार किया।
आम्रपाली चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान कमलुवागांजा-बच्चीनगर रोड पर संदिग्धावस्था में खड़े एक युवक को पूछताछ के लिए पास आने को कहा तो वह पहले तो सकपका गया और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उसकी एक ना चली पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 2.3 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहित देवका पुत्र स्वर्गीय बच्ची सिंह देवका निवासी ग्राम बच्ची नगर -1 बताया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। बीती रात भी वह स्मैक बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी प्रभारी अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल कुंदन सिंह शामिल रहे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440