स्वास्थ्य लाभ: इन पत्तों पर खाना खाने से कोसों दूर रहती है ये गंभीर बीमारियां…आप भी जानिए

खबर शेयर करें

Health benefits: Eating food on these leaves keeps these serious diseases far away… you should also know

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। भारत के अलग-अलग राज्यों में अपनी-अपनी परंपराएं प्रचलित है। इन्हीं परंपराओं में से एक परंपरा है पत्तों पर खाना खाना। हालांकि अब लोग मॉडर्न हो गए हैं और अब प्लेट में खाना खाते हैं। लेकिन आज भी कई ऐसे राज्य हैं जहां पर पत्तों पर खाना खाया जाता है। दक्षिण भारत में खासतौर पर पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। इस परंपरा के पीछे बहुत बड़ा स्वास्थ्य लाभ छिपा हुआ है। दरअसल कई लोग पत्तों को पवित्र और पूजनीय मानकर इसे खाने पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ पत्तों और उनपर खाना खाने से मिलने वाले फायदे के बारे में

कमल के पत्ते-
कमल के पत्ते पर खाना खाना सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि कमल के पत्ते से हार्टबीट कंट्रोल रहती है। इस पर खाना खाने का फायदा यह भी है कि इससे ब्लड सरकुलेशन बैलेंस रहता है। यही वजह है कि आज भी कई जगहों पर खाना रखने और पकाने दोनों के लिए कमल के पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है। जब खाना इन पत्तों पर गर्म गर्म परोसा जाता है तब इनमें मौजूद पोषक तत्व खाने में मिल जाते हैं औऱ ऐसे आपको फायदा पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस क्षेत्र के मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ में मात्र 28 वोट पड़े

कटहल के पत्ते –
कटहल के पत्ते पर भी खाना खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। इस में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा मौजूद होती है. इस वजह से इस पर खाना खाने से इसमें मौजूद एंटी कैंसर तत्व बॉडी में एंटर होते हैं। ये एंटी कैंसर तत्व बॉडी में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं। इसके अलावा कटहल के पत्ते पर खाना खाने से हार्ट डिजीज से भी बचाव होता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में अपरान्ह 3 बजे तक कुल 45.53 फीसदी हुआ मतदान, देखिए अभी तक का पांचों सीटों का मत प्रतिशत

सागौन के पत्ते –

सागौन के पत्ते के बारे में भले ही बहुत कम लोगों को मालूम हो लेकिन बड़े बुजुर्ग इसके पत्ते को काफी फायदेमंद बताते हैं. सागौन के पत्ते फाइबर से भरपूर होते हैं. इस पत्ते में कसैले गुण पाए जाते हैं और यह कसैले गुण स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यह स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन को हाइड्रेट करता है और निखार लाता है।

केले के पत्ते-

केले के पत्ते पर भी खाना खाने से काफी फायदा पहुंचता है. आज भी दक्षिण भारत में केले के पत्ते पर ही भोजन परोसने की परंपरा है। इससे फोड़े फुंसी की बीमारियों से बचाव होता है। पेट संबंधित बीमारियां जैसे कब्ज, अपच, गैस की समस्याएं दूर होती है, दरअसल केले के पत्ते में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपको इन समस्याओं से बचाते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440