समाचार सच, काशीपुर। उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को राजकीय चिकित्सालय भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कटोराताल पूर्वी की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी जल संस्थान से सेवानिवृत्त था और अपनी दूसरी पत्नी व बेटे के साथ रहता था, जबकि उसकी बेटी मुंबई में काम करती है। बीती शाम जब उसका बेटा जिम गया हुआ था, तभी आरोपी घर पहुंचा और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440