लाइटस के आगे कीड़ों का झुंड मंडराए तो इनसे ऐसे पाएं निजात, कुछ घरेलू उपचारों द्वारा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लाइट जलाते ही कीट-पतंगे पास चले आते हैं। कीट-पतंगों का साइज छोटा होने की वजह से यह कहीं से भी अंदर आ जाते हैं और लाइट के आसपास कीड़े मंडराने लगते हैं। आज हम आपको कीड़ों को भगाने के कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं।

अक्सर शाम होते ही दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लेते हैं। जिससे की मच्छर और कीट-पतंगे घर न आएं। लेकिन लाइट जलाते ही कीट-पतंगे पास चले आते हैं। कीट-पतंगों का साइज छोटा होने की वजह से यह कहीं से भी अंदर आ जाते हैं और लाइट के आसपास कीड़े मंडराने लगते हैं और इनसे हर कोई परेशान रहता है।

यह कीड़े कभी पानी तो कभी खाने में गिरते हैं। इन छोटे-छोटे कीट-पतंगों को घर से भगाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको लाइट के आस-पास मंडराने वाले कीड़ों की परेशानी से निजात दिलाने के कुछ घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

नीम का तेल
लाइट के आसपास घूमने वाले कीट-पतंगे और पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नीम के तेल की तेज गंध कीड़े-मकोड़े को दूर रखती है। स्प्रे वाली पानी की एक बोतल में पानी और नीम के तेल का घोल बनाकर दरवाजों, खिड़कियों और अन्य जगहों पर छिड़काव कर दें। इस तरीके से घर में कीट-पतंगे घर में आने बंद हो जाएंगे।

लहसुन का घोल
लाइट वाले कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए आप लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो सबसे पहले लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें। अब पानी मिलाकर उबाल लें और जब घोल ठंडा हो जाए, तो स्प्रे बोतल में डालकर छिड़काव कर दें। क्योंकि लहसुन की तेज गंध घर से कीड़ों को दूर रखने में मदद करती है।

कपूर का पाउडर
अगर लाइट के आसपास बहुत कीड़े आते हैं, तो आप लहसुन या फिर नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर यह दोनों भी चीजें नहीं हैं, तो आप घर में रखे कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर की तेज गंध को कीड़े बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। स्प्रे वाली पानी की बोतल में कपूर का पाउडर या तेल डालकर छिड़काव करना होगा।

यह भी पढ़ें -   UGC के नए इक्विटी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, 2012 का ढांचा ही रहेगा लागू, अगली सुनवाई 19 मार्च को

लौंग का तेल
लौंग हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती है। वहीं अगर आपके पास लौंग का तेल हो, तो इसका भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर लौंग का तेल नहीं है, तो आप लौंग को पीसकर उसका घोल बना सकती हैं। अब उसको स्प्रे वाली बोतल में भरकर लाइट वाली जगह पर छिड़काव करें। शाम को स्प्रे करने से कीड़े-मकोड़े घर पर नहीं आएंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू
बता दें कि क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा और नींबू का रस कीड़ा भगाने के बहुत काम आता है। इसके लिए बेकिंग सोडा और नींबू का रस थोड़े से पानी में मिला लीजिए। अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर लाइट के आसपास और घर के अंदर छिड़काव करें। इससे काफी हद तक आपकी परेशानी कम हो जाएगी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440