डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर जाटव समाज ने निकाली शोभायात्रा

खबर शेयर करें

Jatav society took out a procession on the 132nd birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar

समाचार सच, हल्द्वानी। युवा जाटव समाज एकता अंबेडकर मिशन ने डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ने बताया कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 132 में जयंती बड़ी धूमधाम तथा झांकियों के साथ अंबेडकर नगर से बरेली रोड से मुख्य रोड से प्रेम टॉकीज से राजपुरा होते हुए तिकोनिया नैनीताल रोड होते हुए एम इंटर कॉलेज पर मैदान प्रवेश होगा और बाबा साहब के जीवन के बारे में तथा समाज के लिए उनकी क्या सोच रही देश के संविधान रचयिता भी रहे और भारत के पहले कानून मंत्री रहे और उन्होंने महिलाओं के लिए भी बहुत कार्य किये गरीबों के मसीहा है और मजलूम पीड़ित वंचित शोषित लोगों के लिए भी बहुत से काम किए को अपनी आवाज उठाने का हक दिया उनके बारे में जितना कहा जाए का काफी कम होगा शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की झांकी रही।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

शोभायात्रा में संजय सागर, प्रदीप सागर, डेविड पार्षद मनोज, जाटव लाला भाई, जितेंद्र सागर, प्रेम चौधरी, चेतराम सागर, कमल कुमार, धर्मवीर, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र सागर, अरुण सागर, दीपक कुमार, राधे लाल, शेखर शरण, चंदन सागर, सन्नी सागर, जुगनू सागर, नीरज सागर, अनिल सागर, सोनू सागर, सोनपाल, मदनलाल मोहन आदि लोग मौजूद थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440