नवरात्रि के उपवास में रखें स्वास्थ्य का विशेष ख्याल, अपनाएं इनको

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। 9 अपै्रल से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। नवरात्रि के 9 दिनों तक भक्त देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग उपवास भी करते हैं। व्रत रखना न सिर्फ धार्मिक लिहाज से बल्कि विज्ञान ने भी इसे फायदेमंद बताया है।

Ad Ad

हालांकि, जो लोग पहली बार नवरात्रि का व्रत रखने जा रहे हैं उन्हें कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे व्रत के दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप हेल्दी और फिट रहेंगे।

यह भी पढ़ें -   सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने दिए कीमतों में कटौती के संकेत

दूध या उससे बनी चीजें
नवरात्रि के उपवास में मौसमी फलों और सब्जियों के साथ-साथ सेंधा नमक, नेचुरल शक्कर जैसे गुड, खजूर या शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन जहां तक रहो सके आप फलों को ही अपनी डाइट में शामिल करें. इसके साथ ही आपव्रत में दूध या उससे बनी चीजें खाई जा सकती हैं।

खुद बनाएं खाना
नवरात्रि के व्रत के दौरान आप खुद से हेल्दी डाइट बनाएं. व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खा सकते हैं। ये हेल्थ के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। आप कुट्टू के आटे के साथ आलू की टिक्की बनाकर खा सकते हैं।

प्रेग्नेंट महिलाएं रखें ध्यान
आमतौर पर हेल्थ एक्सपर्ट गर्भवती महिलाओं को व्रत रखने की सलाह नहीं देते हैं. लेकिन अगर वह फिर भी व्रत रख रही हैं तो दिन में 3 बार नारियल का पानी और कुछ समय के अंतराल पर फल खाते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   बरसातों में टहलना और योगा करना कितना सुरक्षित है? जानिए फायदे, खतरे और सावधानियां

खुद को रखें हाइड्रेट
व्रत में हेल्दी रहने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जितना हो सके खुद को हाइड्रेट रखें। दिन में करीब 2 से 3 लीटर पानी पिएं। हाइड्रेट रहने पर शरीर को ज्यादा परेशानी नहीं होती।

खाएं नट्स
इसके अलावा, आप व्रत के दौरान नट्स को भी खा सकते हैं। नट्स में तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। हालांकि, नट्स को खाने से पहले आप भिगो लें। इससे शरीर को ज्यादा फायदा मिलेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440