
Khairna police returned the lost purse of Haldwani resident
समाचार सच, हल्द्वानी/खैरना। खैरना पुलिस ने हल्द्वानी निवासी का खोया हुआ पर्स लौटाया। पर्स मिलने पर पर्स स्वामी ने पुलिस की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
खैरना पुलिस टीम एसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक टैक्सी चालक ने पुलिस को पर्स सौंप बताया कि उसे यह पर्स गाड़ी के अन्दर मिला है। जांच करने पर पुलिस को उसके अन्दर 5 एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 1 गाड़ी की आरसी, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 हेल्थ कार्ड, 1 वोटर आईडी, 1 चेक व अन्य जरूरी दस्तावेज आदि मिले। लेकिन पर्स मालिक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। खैरना पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त पर्स के मालिक शरद गुप्ता निवासी शिवालिक बिहार हल्द्वानी नैनीताल का पता लगाकर सुपुर्द किया गया। खोया हुआ पर्स मिलने पर शरद गुप्ता द्वारा नैनीताल पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस व टैक्सी चालक की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की गई। पूछने पर बताया कि 15 मई को वह हल्द्वानी से भीमताल के लिए टैक्सी में बैठे थे और उनका पर्स खो गया था जिसमें उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज बैंक संबंधी आदि थे जिसकी वह तलाश करते-करते अब मिलने की उम्मीद भी खो बैठे थे। जिसकी कोतवाली भवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रयाग जोशी, जगदीश धामी शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440