कोविड-19 महामारी से निपटने को तैयार है ग्राम पनियाली की प्रधान रागिनी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड-19 महामारी से निपटने को ग्राम पनियाली की प्रधान कु0 रागिनी आर्य पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने अपने ग्राम पनियाली में भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उनके द्वारा ग्राम में राजकीय प्राईमरी विद्यालय के कक्ष को आपातकाल के लिये क्वारनटाइन कक्ष बनाया है और कक्ष में साफ-सफाई की व्यवस्था कर उसे सेनेटाइजिंग किया गया है। साथ ही उसमें स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करते हुए बाहर राज्य से आने वाले ग्रामवासियों के सोने के लिये बिस्तर की व्यवस्था की गयी है। जिसमें सामाजिक दूरी का ध्यान भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेड़ा में मां भगवती चौकी का आयोजनः गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

समाचार सच के संवाददाता से एक मुलाकात के दौरान प्रधान कु0 रागिनी आर्य ने बताया कि बीती देर रात्रि में दिल्ली से पनियाली आने वाले ग्रामवासियों को स्कूल में बने क्वारंनटाइन कक्ष में क्वारंनटाइन कराया गया है और भोजन ग्रामवासियों के घर से लाकर उनको करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   गौलापार खेड़ा में मां भगवती चौकी का आयोजनः गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति, श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

उन्होंने बताया कि जनकल्याण संगठन के सौजन्य से ग्राम पंचायत को थर्मल गन भेंट की गई है। वे स्वयं और पंचायत के प्रत्येक वार्ड सदस्य द्वारा अपने वार्ड के लोगों का घर-घर जाकर टेम्प्रेचर चैक कर सूची बनाई जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440