
समाचार सच, हल्द्वानी। भूमि बेचने के नाम पर व्यक्ति से लाखों की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने शिकायत पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।





अनीस अहमद पुत्र अहमद हसन निवासी लाइन नंबर 4, आजाद नगर द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने परिचित मोहम्मद गुफरान निवासी लाइन नंबर 7, आजाद नगर से भूमि के सम्बन्ध में बात की तो उसने खालिद, मोहम्मद मोबीन उर्फ पपीता पुत्र हुसैना हाल निवासी लाइन नंबर-15, आजाद नगर व मूल निवासी किच्छा, सोनपाल उर्फ सोनू सक्सेना पुत्र होरीलाल निवासी मलिक का बगीचा, इन्द्रानगर, कामिल पुत्र मोहम्मद हबीब निवासी नालापार, इन्द्रानगर, अब्दुल रऊफ निवासी ग्राम छिनकी, ऊधम सिंह नगर, मोहम्मद आरिफ उर्फ बाबू पुत्र मोहम्मद शाह, निवासी सिरौली कला, किच्छा व इमरान पुत्र अय्यूब खान, निवासी वार्ड-59, गौजाजाली से मिलाया। उक्त लोगों से मलिक का बगीचा इन्द्रानगर में 13.65 लाख में एक भूखंड का सौदा किया। जिस पर उसने जैनब परवीन के साथ साझेदार बनकर उक्त प्लाट की आधी-आधी रकम मिलाकर विक्रेताओं को दे दी। बकायदा इस भूखंड के कागजात भी उसे सौंप दिये। लेकिन जब वह भूखंड में निर्माण कराने पहुंचा तो अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रजाक, निवासी लाइन नंबर-8 के द्वारा उक्त भूखंड को अपना होना बताया। साथ ही बताया कि अभी तक उसे बयाने की रकम ही प्राप्त हुई है। लिहाजा पूरी रकम मिलने तक वह भूखंड पर कब्जा नहीं दे सकता। इस पर उसने भूखंड विक्रेताओं से संपर्क किया तो उक्त लोगों ने प्लाट से कोई संबंध न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इस पर उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ और वह पुलिस की शरण में पहुंचे। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440