आइए जानते हैं सदाबहार की पत्तियां चबाने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। सदाबहार यानी ‘विंका’ का पौधा देखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही चमत्कारी भी होता है। अधिकतर लोग इसे सिर्फ सजावटी पौधा मानते हैं, लेकिन आयुर्वेद और घरेलू उपचारों में सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए किया जाता रहा है। खास बात यह है कि इसके फूल तो सुंदर होते ही हैं, लेकिन इसकी हरी-हरी छोटी पत्तियों में भी कई तरह के औषधीय गुण छिपे होते हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोग आज भी अनजान हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट 1-2 ताजी पत्तियां चबाकर खाएं, तो यह कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचाव कर सकता है। आइए जानते हैं सदाबहार की पत्तियां चबाने से शरीर को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार
सदाबहार की पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में बेहद असरदार मानी जाती हैं। जिन लोगों को टाइप 2 डायबिटीज है, उनके लिए यह एक नेचुरल हर्बल उपाय बन सकता है। इसमें मौजूद एल्कलॉइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पैनक्रियास की बीटा कोशिकाओं को एक्टिव करते हैं, जिससे इंसुलिन स्राव में सुधार होता है। सुबह खाली पेट दो पत्तियां पानी के साथ चबाने से धीरे-धीरे शुगर लेवल संतुलित रहने लगता है, लेकिन इसके साथ डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

यह भी पढ़ें -   एक पेड़ मां के नाम से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की आवाज़ तककृवरिष्ठ नागरिक समिति हल्द्वानी की बैठक में उठे अहम मुद्दे

ब्लड प्रेशर करे बैलेंस
अगर आप हाई बीपी के मरीज़ हैं और दवाओं के साथ-साथ प्राकृतिक उपाय भी अपनाना चाहते हैं, तो सदाबहार की पत्तियां चबाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके नियमित सेवन से रक्त संचार में सुधार होता है और धमनियों पर दबाव कम होता है। इससे ब्लड प्रेशर धीरे-धीरे सामान्य होने लगता है और दिल की सेहत बेहतर होती है। यह खासतौर पर 35$ उम्र वालों के लिए लाभकारी है।

स्किन इंफेक्शन और फुंसियों से राहत
सदाबहार की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तत्व त्वचा की समस्याओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। अगर आपको मुंहासे, फुंसियां या स्किन एलर्जी की समस्या है तो आप पत्तियों को पीसकर लेप बना सकते हैं, या फिर रोज एक-दो पत्तियां चबाकर खा सकते हैं। इससे शरीर के अंदरूनी टॉक्सिन्स निकलते हैं और स्किन ग्लो करने लगती है।

डाइजेशन को रखे दुरुस्त
अगर आपको कब्ज, गैस या अपच की समस्या रहती है तो सदाबहार की पत्तियां एक आसान लेकिन असरदार समाधान हो सकती हैं। इसकी हरी पत्तियों में मौजूद बायोएक्टिव कंपाउंड्स पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करते हैं और आंतों की सफाई में मदद करते हैं। रोज सुबह इसका सेवन करने से पेट हल्का रहता है और भूख भी ठीक लगती है।

यह भी पढ़ें -   रामड़ी-आनसिंह पनियाली में बीजेपी का चुनावी शक्ति प्रदर्शन! कुल्हाड़ी पर उमड़ा जनसैलाब, बेला तोलिया की रैली ने बदला चुनावी समीकरण

कैंसर-रोधी गुणों से भरपूर
सदाबहार की पत्तियों में पाए जाने वाले दो प्रमुख एल्कलॉइड्स, विंक्रिस्टीन और विंब्लास्टीन को कैंसर-रोधी माना जाता है। यह सेल्स के असामान्य विकास को रोकने में मदद करते हैं। यही कारण है कि आयुर्वेदिक रिसर्च में इन्हें कैंसर के सहायक उपचार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि यह एक मेडिकल टॉपिक है, इसलिए डॉक्टर की सलाह से ही सेवन करें, लेकिन जानकारी रखना जरूरी है।

इम्यून सिस्टम को करें मजबूत
बार-बार सर्दी-खांसी, गले में खराश या मौसम बदलते ही बीमार हो जाना यह बताता है कि आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो गई है। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद फ्लेवोनॉइड्स और विटामिन्स इम्यून सिस्टम को बूस्ट करते हैं। रोजाना इसकी कुछ पत्तियों का सेवन शरीर को वायरल संक्रमण और मौसमी बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।

तनाव और थकान से राहत दिलाए
आधुनिक जीवनशैली में तनाव एक आम समस्या बन गई है। ऐसे में सदाबहार की पत्तियां मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद कर सकती हैं। इसमें मौजूद नैचुरल कंपाउंड्स नर्वस सिस्टम को शांत करने का कार्य करते हैं, जिससे मानसिक थकान, चिंता और हल्की नींद जैसी समस्याओं में सुधार हो सकता है। यह मस्तिष्क को रिलैक्स करने का काम करती है और दिनभर फ्रेश फील कराती है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440