काठगोदाम से लंबी दूरी की ट्रेनों का रास्ता हुआ साफ, काठगोदाम-लालकुआं ट्रायल रहा सफल, 100 किमी की स्पीड पर दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

खबर शेयर करें

समाचार सच, लालकुआं/काठगोदाम। अब काठगोदाम से लंबी दूरी की ट्रेनों का रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही कुमांऊ के यात्रीगण इलेक्ट्रिक ट्रेन से सफर करेंगे। इसके लिये बुधवार को भारतीय रेल का मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन 29 किलोमीटर के लालकुआं- काठगोदाम रेल खंड को पूरा करते हुए यहां पर स्पीड ट्रायल हुआ है। पहली बार लालकुआं से काठगोदाम के लिए 100 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाया गया है। रेलवे का यह ट्रायल सफल रहा।

यह भी पढ़ें -   गौशाला में मिला युवक का जला हुआ शव, गांव में फैली सनसनी

आपको बता दें कि पूर्वाेत्तर रेलवे इस सफल ट्रायल से लंबी दूरियों की ट्रेनों का संचालन यहां से प्रारंभ होने का रास्ता खुल गया है। अब जल्द ही इस रेलखंड पर काठगोदाम जैसलमेर, काठगोदाम हावड़ा, काठगोदाम जम्मू तवी, काठगोदाम देहरादून, काठगोदाम लखनऊ सहित अन्य ट्रेन इस रेलखंड पर विद्युत इंजनों से दौड़ेगी।

ट्रायल के दौरान पूर्वाेत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला ने मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर आशुतोष पंत के साथ इज्जतनगर मंडल के लालकुंआ-काठगोदाम लगभग 29 किमी का नव विद्युतीकृत रेल खंड का विशेष निरीक्षण ट्रेन द्वारा गहन निरीक्षण किया। इसके पश्चात् शुक्ला ने काठगोदाम से लालकुआं तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गति परीक्षण भी किया और रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर अन्य छूटी खामियों को तुरंत पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सिग्नल, इलेक्ट्रिक, पॉइंट्स, तथा विद्युत उपकरणों के साथ अन्य निर्माण कार्यों को भी परखा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440