समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार शिवरात्रि का पर्व 1 साल में 12 बार पड़ता है। इन सभी में फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। महाशिवरात्रि के दिन देवों के देव महादेव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जा रही है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी हर मनोकामना पूरी हो और आपके जीवन में आ रहे क्लेश दूर हों तो महाशिवरात्रि के दिन काली मिर्च और काले तिल के कुछ उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इन उपायों के बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा।
महाशिवरात्रि पर किए जाने वाले सरल उपाय
मनोकामना पूर्ति का उपाय
शिव पुराण के अनुसार अगर आपके मन की कोई इच्छा अधूरी है और उसे आप हर हाल में पूरा करना चाहते हैं, तो महाशिवरात्रि के दिन अपने सीधे हाथ में एक काली मिर्च और 7 काले तिल लेकर मन ही मन अपनी मनोकामना भगवान शिव का ध्यान करते हुए कहें और शिवलिंग पर ये काली मिर्च और काले तिल अर्पित कर दें। इस उपाय से अगली आने वाली मासिक शिवरात्रि तक आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
दूर होगा क्लेश
अगर आपके घर में हमेशा क्लेश बना रहता है या सास-बहू के बीच अनबन होती रहती है, तो गेहूं की सात बाली लेकर उसे पूरे घर में घुमा दें और अपने घर का नाम और गोत्र बोलकर इन बालियों को महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को अर्पित कर दें। आपके घर का क्लेश खत्म हो सकता है।
बीमारी से मुक्ति का उपाय
अगर आप अक्सर बीमार रहते हैं या आपके घर में कोई सदस्य किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित है तो डॉक्टर की दवाई के साथ-साथ महाशिवरात्रि के दिन 7 बेर लें और दोपहर 12 बजे बीमार व्यक्ति के ऊपर से सात बार वार कर शिवलिंग पर अर्पित कर दें। इस उपाय से आपकी बीमारी धीरे-धीरे करके दूर होने लगेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440