उत्तराखंड-यूपी सीमा पर बड़ा हादसा टला, गन्ने की पताई से लदी ट्रॉली में लगी भीषण आग

खबर शेयर करें

समाचार सच, खटीमा। उत्तराखंड-यूपी सीमा पर खटीमा के पोलीगंज इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गन्ने की पताई (हार्वेस्टिंग के बाद बची सूखी पत्तियां) से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे की खास बात यह रही कि ट्रैक्टर चालक को इस आग का पता ही नहीं चला। राहगीरों ने शोर मचाकर चालक को आग की जानकारी दी, जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग कर दिया। हालांकि, ट्रॉली में लदी सारी पताई जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें -   22 जनवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

राहगीरों ने बचाई स्थिति
हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रैक्टर ट्रॉली पोलीगंज इलाके से गुजर रही थी। पीछे से आग की लपटें उठती देख राहगीरों ने शोर मचाया और चालक सुलेमान को रुकने का इशारा किया। आग की जानकारी मिलते ही चालक ने ट्रैक्टर को साइड में लगाकर ट्रॉली को अलग कर दिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की सक्रियता
राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना सत्रह मील पुलिस चौकी को दी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही पुलिस और खटीमा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने वाटर कैनन की मदद से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -   23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश पर संशोधित आदेश जारीः जाने क्या बदलाव हुआ…

सुलेमान ने बताई आग की वजह
ट्रैक्टर चालक सुलेमान ने आग लगने के पीछे अज्ञात कारणों का जिक्र किया। वहीं, स्थानीय लोगों और पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया। घटना अगर पास के मझोला बाजार में होती, तो नुकसान कई गुना ज्यादा हो सकता था।

नुकसान का अनुमान
इस हादसे में पूरी ट्रॉली में लदी गन्ने की पताई जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि समय पर आग पर काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440